बलियाः डीएम ने ग्राम टकरसन में फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग के कार्यों का किया निरीक्षण
April 04, 2025
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज सदर तहसील के ग्राम टकरसन में फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग के कार्यों का निरीक्षण किया।
डीएम ने फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आकलन कर सीसीई एग्री ऐप पर अपलोड कराया तथा उपस्थित किसानों से अपील किया कि गेहूं क्रय केंद्र पर ही गेहूं का विक्रय करें।
ग्राम टकरसन में फसल गेहूं की उत्पादकता का आकलन के लिए क्रॉप कटिंग कराया गया। किसान भीम सिंह के खेत (गाटा संख्या-441) पर 43.33 वर्ग मीटर क्षेत्र पर क्रॉप कटिंग कराया गया। जिसमें तौल कराने पर उत्पादन 14.230 किलोग्राम पाया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानो को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है।
इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी सोभनाथ व नायब तहसीलदार प्रदीप यादव सहित अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहें।