बलिया: खाद्य सुरक्षा विभाग की सचल टीम नें लिये सात नमूने
April 04, 2025
बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचल टीम ने नवरात्रि अभियान के मद्देनजर खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों से सात नमूने लिए।
नवरात्र त्योहार को देखते हुए सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा ने मिश्रित सामानों की बिक्री रोकने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
अभियान के तीसरे दिन टीम ने पकड़ी और ब्रम्हाइन में कार्रवाई करते हुए मूंगफली का दाना, मखाना, किशमिश, सेवई और नमकीन के कुल सात नमूने लिए।
इस दौरान टीम ने सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को शुद्ध सामग्री बिक्री करने के निर्देश दिए। टीम में राकेश कुमार, धर्मराज शुक्ला व अखिलश शामिल थे।