Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः व्यापारी नेताओं के बीच विवाद पर गरमाया माहौल, व्यापारियों ने बाजार बंद की दी चेतावनी


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे सैकड़ो व्यापारी

पीलीभीत। शुक्रवार को भाजपा नगर अध्यक्ष और व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के बीच हुए विवाद को लेकर शनिवार को एक नया मोड़ ले लिया है बताते चलें कि जब बड़ी संख्या में व्यापारी थाना कोतवाली पहुंचे और प्रशासन को दो टूक चेतावनी दे डाली इस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में पीलीभीत के सैकड़ो व्यापारी जहां कोतवाली पहुंचे और पुलिस द्वारा की गई एक तरफा कार्रवाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया इतना ही नहीं व्यापारियों ने कहा है कि यदि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल तथा उनके सहयोगियों पर दर्ज की गई झूठी कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो जनपद भर के व्यापारी एकजुट होकर बाजार बंद करने का ऐलान करेंगे।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुलाटी अपने उद्बोधन में कहां से व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल पर पुलिस ने लूट का फर्जी मुकदमा एक हिस्ट्रीशीटर के कहने पर दर्ज किया है जो की अत्यंत निंदनीय है इतना ही नहीं निमित्त अग्रवाल को भी बिना उचित जांच के हिरासत में ले लिया जो व्यापार समाज के प्रति दुर्भावना पूर्ण रवैया को दर्शाता है उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जब तक निष्पक्ष जांच पूरी नहीं होती तब तक किसी भी व्यापारी को हिरासत में ना रखा जाए श्री गुलाटी ने कहा कि व्यापारी तो बचपन से ही भाजपा के साथ हैं लेकिन कुछ लोग राजनीति में इधर-उधर आते-जाते रहते हैं यदि भाजपा पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि हमारे समर्थन में आएंगे तो हम भी उनके साथ खड़े रहेंगे।

उधर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष इंद्रेश चैहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कहां है कि अनूप अग्रवाल निमित अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा जो बदतमीजी की गई है यह उनका व्यक्तिगत मसला है इसमें यह अन्य व्यापारी भाइयों को भड़का रहे हैं यह बिल्कुल गलत है उनके साथ जो हुआ है जो कि पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और साक्ष्य पुलिस के साथ है भी। मेरा और भारतीय जनता पार्टी का किसी भी व्यापारी बंधु से मतभेद नहीं है हम लोग व्यापारी हित की बात करते हैं और व्यापारियों का मान सम्मान करते हैं व्यापारियों के मान सम्मान में मेरे नगर अध्यक्ष रहते कोई भी समझौता नहीं होने दूंगा।

भाजपा सरकार में ही नहीं हो रही है भाजपा के नगर अध्यक्ष कि सुनवाई वही भाजपा नगर अध्यक्ष ने ये भी कहा कि क्या होगा आम जनता का हाल वहीं व्यापारी दल बता करा है नगर अध्यक्ष को हिस्ट्री शीटर ऐसे में क्या आम जनता का मिलेगा भाजपा सरकार से न्याय

जिस तरह से पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी व दहशत का माहौल है ये भाजपा के नगर अध्यक्ष जुवानी ही सुनने को मिला भाजपा सरकार में हर वर्ग है असुरक्षित भाजपा देती है गुंडों को संरक्षण जिले का व्यापारी वर्ग है बेहद परेशान जिस प्रदेश सरकार में व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न हो जहां किसान को अपनी फसलों का मूल्य न मिलता हो जहां नौजवान बेरोजगार हो जहां हिन्दू मुस्लिम में बाटा जा रहा हो ऐसे में कैसे होगा विकास कैसे रहेगा प्रदेश खुशहाल ।
जगदेव सिंह जग्गा

जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पीलीभीत

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |