मिर्जापुर: प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
April 04, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ द्वितीय पर शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजगढ़ प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर शुक्रवार के दोपहर में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। छात्रों ने अपने नाटक,गीत के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे। छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने और अच्छे नंबर से परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन करने का संदेश दिया। नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दहेज प्रथा,देश सेवा,गुरु शिष्य परंपरा आदि के बारे में लोगों को बताया।
कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले रवि कुमार,आयुष मौर्य, दृष्टि,आकांक्षा,अनुराधा आदि को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका स्वाति मौर्य द्वारा छात्र-छात्राओं को कापी,पेंसिल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप सोनकर,रहमत अली, ओम राहुल,धर्मराज मिश्र,रघुवर प्रसाद,गिरिजा प्रसाद मौर्य आदि लोगों उपस्थित रहे।