कन्नौज: पूर्व विधायक ने किसान नौजवान विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने का किया आवाहन
April 04, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। विशुनगढ़ रोड पर स्थित विमला देवी इंटर कॉलेज में समाजवादी बूथ प्रभारी जोनल प्रभारी कार्यकर्ता मीटिंग हुई।
सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सांसद कन्नौज के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के जोनल प्रभारी बूथ प्रभारी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव व छिबरामऊ विधानसभा की प्रभारी श्रीमती सुनेना चैहान उपस्थित रहीं आयोजक अनिल यादव और डॉ ऊषा यादव संचालन किया आदिल परवेज पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के नेता भाजपा का विरोध कर रहे उनका विरोध के लिए कोई पार्टी नहीं है सिर्फ समाजवादी पार्टी है आप लोग ध्यान रखें आपके बीच एक वोट कटवा पार्टी है भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी के रूप में बहुजन समाज पार्टी कार्य कर रही है आप लोगो बसपा से शतर्क रहना है 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में कितना बड़ा घोटाला हुआ है जब छात्र धरना दे रहे हैं उनके ऊपर लाठी चार्ज कर रही है भाजपा सरकार नौजवान किसान विरोधी सरकार है बूथ प्रमुख सेक्टर प्रमुख समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं 2027 के आम चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाएं प्रभारी सुनैना चैहान ने कहा लगातार महंगाई बढ़ रही है किसानों के ऊपर लगातार अत्याचार कर रही भाजपा सरकार और थानों में दलालों को बैठा रखे है महिलाओं के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है इस मौके पर डॉ रजनेश उमेश पाल विधानसभा अध्यक्ष अर्पित शुक्ला अनीता पाल अमृता श्रीवास्तव सतीश यादव रंजन सक्सेना प्रताप सिंह यादव गुड्डी चैहान डॉक्टर मतीन अनुराग वाजपेई प्रखर द्विवेदी संतोष गुप्ता अमन खान धर्मेंद्र शाक्य सत्येंद्र दुबे विक्रम चैहान प्रदीप शुक्ला ।