बाराबंकी: पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, अपराधियों की धरपकड़ तेज
April 12, 2025
बाराबंकी। जनपद में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत् थाना बदोसराय पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी अभियुक्त अब्दुल हई को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं, थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त नितिन वर्मा को गिरफ्तार किया। शनिवार को जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर कुल 192 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 98 का मौके पर ही निस्तारण कर कार्रवाई की गई।पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 283 चालान किए और 34 विवेचनाओं का निस्तारण किया।