- कडी सुरक्षा के बीच धूमधाम के साथ निकली शोभायात्रा
- घंटे-घडियाल एवं शंख ध्वनि पर भक्ति रस में भाव विभोर होकर झुमे श्रद्घालु
सम्भल। संकट मोचन भगवान हनुमान बाबा का जन्मोत्सव आस्था व उमंग के साथ मनाया गया। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ कर भारत राष्ट्र की समृद्घि एवं जन-जन की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। नगर क्षेत्र में जगह-जगह बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिनमें आस्था का सैलाब उमडता रहा। नगर के हल्लू सराय स्थति श्री बालाजी महाराज मंदिर कल्कि धाम में साधकों ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ में 5100 आहुतियां प्रदान की। इसके उपरांत शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्घालुगण भजनों पर थरिकते हुए श्री बालाजी महाराज की झांकी के साथ चल रहे थे। घंटे-घडियाल एवं शंख ध्वनि ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। मंदिर परिसर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर चामुंडा मंदिर रोड, बहजोई रोड, सरथल चैकी, शंकर कॉलेज चैराहा, यशोदा चैराहा, दुर्गा कॉलोनी, शिवाजी चैक होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर सामूहिक रूप से 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। दिनभर भजन कीर्तन उपरांत शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। बालाजी महाराज को 56 व्यंजनों का राजभोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर महंत हरिओम सिंह, राजेंद्र सिंह सैनी संजय कुमार, नितेश शर्मा, प्रशांत रस्तोगी, डब्लू सिंह, जितेंद्र कुमार, अंकुर लाला, अंशुल रस्तौगी, राकेश राजेंद्र गुर्जर, अनिल श्रीमाली, अंकुर सिंह, मंजू रानी गुनगुन, आरती, रजनी रस्तोगी, खुशबू रुहेला, टुकटुक, प्रशंसा, साधना मौजूद रहे। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर हातिम सराय में महिला सुंदरकांड समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण से हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई। होली चैक, शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला होते हुए शोभायात्रा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान शोभा यात्रा का जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा में रहीं। उधर मंदिर परिसर में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर ममता गुप्ता, शोभा गुप्ता, किरण गुप्ता, रितु, नेहा भटनागर, नीरू गुप्ता, गीता ठाकुर, नीलम अरोड़ा, संगीता गुप्ता, कांता भटनागर, लक्ष्मी, तारावती, सावित्री, ज्योति शर्मा, सोनम दिवाकर आदि मौजूद रहे। इस क्रम में सरायतरीन के महामृत्युंजय तीर्थ पर श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव आस्था पूर्वक मनाया गया। सुबह के समय हनुमान बाबा की चोला सेवा कर विधि विधान पूर्वक यज्ञ एवं पूजन किया गया। जबकि शाम की बेला में शोभायात्रा निकाली गई। समाजसेवी गौरव सर्राफ उर्फ लाला चुन्नू ने विधवित शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। जिसमें शिव परिवार, खाटू श्याम दरबार महादेव, राम दरबार, फूलडोल आदि झांकियां सहित हनुमान बाबा का भव्य रथ शामिल रहा। श्रद्धालु नग्न पॉव हनुमान बाबा के रथ को खींचते हुए चल रहे थे। प्रभु के जयकारों से समस्त वातावरण गुंजायमान हो गया। मंदिर परिसर से शोभा यात्रा शुरू होकर मोहल्ला भालेभांज खां, कच्चा बाजार, शाजीपुरा, बाजार गंज, सब्जी मंडी, रिक्शा स्टैंड चैराहा, पानी की टंकी से बी.डी. इंटर कॉलेज होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर महा आरती उपरांत शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर विपिन वार्ष्णेय, सौरभ सर्राफ, पुनीत सर्राफ, शुभम वार्ष्णेय, कुमार प्रखर, राजा वार्ष्णेय, उमंग वार्ष्णेय, गोपेश वार्ष्णेय, आयुष वार्ष्णेय, रितिक वार्ष्णेय, अर्थव वार्ष्णेय, आर्यन वार्ष्णेय, लक्ष्य वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, नवरतन वार्ष्णेय, मुकेश अटल, गगन वार्ष्णेय, अमित अटल, सुमित श्याम, आर्यमान वार्ष्णेय, राहुल कुमार, वॉबी आदि शामिल हुए। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई। पुलिस और पीएसी के जवान शोभायात्रा के दौरान मुस्तैद रहे।
हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के पंजू सराय में महाबली हनुमान की विधवित पूजा अर्चना उपरांत योगी देवांस मोहन श्रीमाली ने चर्चा के दौरान कहा जबकि जब सृष्टि में गुरु भक्त और राम भक्त की चर्चा होगी तब तब गुरु भक्ति के सर्वोच्च और अद्भुत उदाहरण के लिए महायोगी गोरखनाथ और श्रीराम भक्ति के लिए महावली हनुमान का नाम स्मरण किया जाता रहेगा। क्योंकि इन दोनों के समान कोई भक्त सृष्टि की आदि से अब तक इस मरुधरा पर नहीं जन्मा है। इनकी कीर्ति सकल वृह्मांड में गुंजायमान है।
विश्व हिन्दू शक्ति संगठन द्घारा नगर के मौहल्ला सोतीपुरा स्थति काली माता के मंदिर में हर्षोंउल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। हवन-पूजन के साथ ही हनुमान चालीसा पाठ एवं श्रीराम स्तुति का पाठ कर भारत राष्ट्र एवं सनातियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सतीश कुमार, प्रमोद सैनी, संजीव कुमार, आशुतोष, अक्षति अग्रवाल, दिवाकर संजीव राजपूत, अमित सैनी, मोनू सरसौदे, शुभम बाल्मीक,ि जयदेव पंडित, निखल गुप्ता, अभनिव पाल, विनोद सैनी, आदित्य सैनी, जतिन चैधरी, हर्ष कौशकि, आकाश, विशाल कुमार, पु.अतर सिंह, अभय रस्तौगी, रिंकू सैनी, विजय सैनी, शोभति गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अंकित, राहुल सैनी, सागर सैनी, कुनाल कौशकि आदि मौजूद रहे।