बलियाः कवि और साहित्यकारों ने कश्मीर में घटी घटना की कड़ी भर्त्सना कर रखा दो मिनट का मौन
April 24, 2025
बलिया। भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के पहलगाम पर्यटन क्षेत्र में कल पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 26 लोगों की असमय जान ले ली। अनेक बुरी तरह घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश साहित्य सभा व साहित्य चेतना समाज इसकी कड़ी भर्त्सना करता है एवं दोषियों को अविलंब सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बैसारन नरसंहार में जेहादी मानसिकता वाले दरिंदे समूचे सनातनी समाज को अपना दुश्मन मानते हैं। भारत के शत्रुओं ने कश्मीर में बेहतर हो रहे हालात से ईर्ष्या कर हताशा में उक्त घटना को अंजाम देकर अपनी कठोर मौत को ही आमंत्रित किया है।
इस दौरान डॉ. शशी प्रेमदेव, डॉ. नवचंद्र तिवारी, डॉ. कादंबिनी सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, विंध्याचल सिंह, शंकर शरण, डॉ फतेहचंद बेचैन, डॉ अरविंद उपाध्याय, रामेश्वर सिंह, मुकेश चंचल आदि ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।