मिलकः हिन्दुस्तान में ही अब हिन्दू सुरक्षित नहीं, सरकार करे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - शंखधार
April 24, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी को सौंपा है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगांव में हाल ही में हुई घटना, जिसमें कि आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी निर्दय हत्या कर देने से पूरे राष्ट्र को स्तब्ध एवं आक्रोशित कर देने वाली है। यह न केवल एक आतंकवादी हमला है, अपितु यह भारत के बहुसंख्यक हिन्दू समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के विरुद्ध साहसिक कदम उठाए हैं, किंतु इस प्रकार की घटनाएं दर्शाती हैं कि अब भी हिन्दू समाज के प्रति दुर्भावना रखने वाले तत्व सक्रिय हैं, जो हमारे देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव को बाधित करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। हमारे संगठन की ओर से निम्नलिखित मांगें की जाती हैं कि उक्त घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड (मृत्युदंड) दिया जाए, जम्मू-कश्मीर में हिन्दू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, समस्त धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा हेतु एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाई जाए, धार्मिक आधार पर की गई किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, देश में एक लाख मदरसे आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे हैं उन सभी पर अबिलम्ब प्रतिबंध लगना चाहिए। प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि इस घटना से न केवल पीड़ित परिवारों की पीड़ा है, बल्कि पूरे हिन्दू समाज की आत्मा को आहत करने वाली है। हमारा आग्रह है कि इस विषय को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय से जोड़ते हुए त्वरित और कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी आतंकी तत्व भारत भूमि पर इस प्रकार की कायरतापूर्ण हरकत करने का साहस न कर सके। इस मौके पर चन्द्रप्रकाश गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा, शतीश गंगवार, अशोक श्रीमाली उपस्थित रहे।