लखनऊः लामार्टिनियर स्कूल का वैन दुर्घटनाग्रस्त, एक छात्र समेत चालक चोटिल
April 04, 2025
लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लामार्टिनियर बॉयज स्कूल की प्राइवेट वैन का एक्सीडेंट हो गया। वैन में 5 बच्चे बैठे थे। ड्राइवर भी घायल हुआ है। मौके पर राहगीरों ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ घायल एक छात्र का प्राथमिकी उपचार कर घर भेज दिया गया वहीं घायल चालक की गंभीर हालत देख ट्रामा रेफर कर दिया गया है ट्रामा में चालक का भर्ती कर इलाज चल रहा है आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार एल्डिको उद्यान गेट नंबर तीन के पास से सुबह करीब 7रू00 बजे लामार्टिनियर बॉयज स्कूल के स्कूली छात्रों को वैन में बैठा स्कूल जाने के लिए निकली वैन संख्या यूपी 32 एफजे 8431 अचानक आई एक अज्ञात कार की टक्कर से डिवाइडर में जा टकराई और पलट गई इस हादसे में वैन चालक प्रहलाद निवासी राजाजीपुरम समेत सरोजनीनगर गिंडन खेड़ा निवासी नौवीं का छात्र श्रवन शिखर सिंह पुत्र अंशुमान सिंह गंभीर रूप से चोटिल हो गए इस हादसे के दौरान वैन में चार अन्य बच्चे भी बैठे थे जोकि बाल बाल बच गए द्य हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया राहगीरों व स्थानीय निवासियों ने घायलों को बाहर निकाल नजदीकी पास में ही निजी अस्पताल में पहुँचाया और अभिभावकों को हादसे की जानकारी दी द्य अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल छात्र का प्राथमिकी उपचार कर घर भेज दिया जबकि चालक की हालत गंभीर देख ट्रामा रेफर कर दिया वहीं ट्रामा में चालक का भर्ती कर इलाज चल रहा है।