लखनऊः सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित हो मकान में घुसा, मकान क्षतिग्रस्त, चालक फरार, मुकदमा दर्ज
April 04, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित कनौसी में बुधवार को एक सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित हो मकान में घुस गया और मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कहासुनी के दौरान चालक ट्रक छोड़ चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
वहीं पीड़ित ने ट्रक चालक सहित ट्रक मालिक के खिलाफ गाड़ी नम्बर के आधार पर मकान की क्षतिग्रस्त दीवार बनवाए जाने की मांग कर लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित कनौसी निवासी कमल कुमार पाल पुत्र स्व० प्यारे लाल पाल के अनुसार उनके बड़े भाई बीते बुधवार 2 अप्रैल को अपने मकान के सामने बैठे हुये थे। आरोप है कि उस दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक नम्बर यूपी 30 टी 6964 सीमेंट से भरा हुआ है जिसके चालक ने तेज गति से मोड़ते हुए मेरे भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे पकड़ स्थानीय लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह और अन्य साथी हाथा पाई पर उतारू हो गाडी छोड़कर फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि उसे जानकारी के दौरान पता चला कि उक्त ट्रक गांव के निवासी सचिन पाल व श्यामू यादव के वहां सीमेंट गिराने जा रहा था जो कि सीमेंट नान ट्रेड वाली सीमेंट है। जिसके चलते उसने ट्रक ड्राईवर व उसके गाडी नम्बर के आधार पर मालिक के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में शिकायत करने के साथ मकान की क्षतिग्रस्त दीवार बनवाए जाने की मांग की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गाडी नम्बर के आधार पर आरोपित ट्रक चालक व गाडी मालिक की तलाश की जा रही है।