अमेठीः पंचायतों के अधिकारों के हनन पर आंदोलन की चेतावनी! पूर्व एमएलसी ने पंचायत दिवस पर सरकार से पूछा सवाल
April 24, 2025
अमेठी। लंबे समय से मनरेगा मजदूरों का मेहनताना नहीं मिलने और ग्राम पंचायतों के अधिकारों का हो रहे हनन को लेकर सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने पंचायत दिवस पर एक वीडियो संदेश व लिखित पत्र जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने पंचायत दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायते अपने पूरे अधिकार का उपयोग नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि मनरेगा मजदूर अपने मेहनत का पैसा पाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। उन्हें लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। वहीं ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान भी सरकार वर्ष 2024 से नहीं कर पा रही है। जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोई नई योजना लागू न करके बल्कि नाम बदल कर जो गौ शाला योजना शुरू किया है। उसमें ग्राम पंचायतों के विकास निधि में कटौती करके उस पर खर्च कर रही है।
जहां गौ शाला नहीं बने हैं। उन ग्राम पंचायतों से विकास के धन से 15 प्रतिशत की कटौती करके गौ शाला में लगा रही है। इससे ग्राम पंचायतों के अधिकारों का हनन हो रहा है। जबकि गौ शाला और अन्य कार्य के लिए सरकार को अलग से बजट की व्यवस्था करनी चाहिए। पंचायतों को जो अधिकार मिले हैं ,उसमें सरकार और उसके नौकर शाही एक भ्रष्टाचारी काम को अंजाम दे रही है। ग्राम प्रधान विकास कार्य को छोड़कर लंबित मनरेगा मजदूरों की मजदूरी और विकास के धन का भुगतान कराने के लिए दर दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज अधिनियम के तहत जो प्रस्ताव आधारित काम होता है। सरकार जो पैसा खुद देना चाहिए वह पंचायतों से भुगतान करा रही है। इससे पंचायत राज अधिकारों की हत्या व हनन हो रहा है। उन्होंने सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग किया है। यदि सरकार नही जागी तो आंदोलन करके सरकार को जगाने का काम करने की चेतावनी दिया है।