अमेठीः स्थापना दिवसः वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
April 06, 2025
अमेठी। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संग्रामपुर के ग्राम पंचायत भवसिंहपुर, संग्रामपुर स्थित मां कालिकन धाम परिसर में शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस पावन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संग्रामपुर श्रीमती कल्लन देवी, प्रधान संघ अध्यक्ष संग्रामपुर संजय सिंह (मुन्ना सिंह) , भवसिंहपुर प्रधान रज्जू उपाध्याय, शहजीपुर प्रधान प्रदीप यादव , डम्पी सिंह जी साथ ही भाजपा के अनेक सम्मानित कार्यकर्ता, समाजसेवीगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।