अमेठीः जि0पं0 अध्यक्ष ने की दो पात्र बेटियों की मदद, फलाहार किया वितरण
April 06, 2025
अमेठी। शनिवार रात्रिकालीन आरती के पश्चात् सिद्धपीठ कालिकन धाम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी श्री राजेश मसाला ने अपनी परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को फलाहार का वितरण किया,एवं दो पात्र बेटियों को पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया,इसके पूर्व महाष्टमी की आरती में पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक एवं दोनों बेटों हिमांशु व विशाल सहित सम्मिलित हुए, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने फलाहार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक,पुलिस उपाधीक्ष मनोज मिश्र,प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामू सिंह, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अयोध्या मंडल प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव, जिला संगठन महामंत्री नितिन भालोठिया, नगर अध्यक्ष राजेश अग्रहरि डब्लू, मोनू सिंह, सूरज जायसवाल, पंकज सिंह, मनीष अग्रहरि,वीरेंद्र यादव,नितिन अग्रहरि,सूरज सोनी, मयंक अग्रवाल, उत्सव भालोठिया, प्रदीप चैरसिया,प्रज्वल पुष्पजीवी सहित बड़ी संख्या में सहयोगी गण उपस्थित रहे।