अमेठीः हजारों साल की स्मृतियां गहरे संकट मे हैं-दिनेश कुमार सिंह
April 06, 2025
अमेठी। दिनांक 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक गौरीगंज अमेठी के सौभाग्य मंडपम सभागार में सर्वोदय संकल्प शिविर का तीन दिवसीय आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। विभिन्न जिलों एवं प्रदेशों से लगभग 50 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजकमडल के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रवण कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण व्यक्ति में सेवा भाव,भाई चारा और ईमानदारी विकसित करता है। कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ अरविन्द बहादुर सिंह ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है जो महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित है।इससे भारत में सच्चे नागरिकों का निर्माण होता है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ आदित्य मिश्र, सदस्य महेंद्र प्रताप मिश्र, वेद प्रकाश मिश्र, अनिल द्विवेदी ने अमेठी क्षेत्र के अनेक लोगों को प्रशिक्षण शिविर से जोड़कर समाजसेवा और राष्ट्रसेवा से जोड़ने का कार्य किया। तमिलनाडु से आए प्रशिक्षु मिस्टर मारिया डेराबियराज एवं जे के अरुणकुमार ने कहा कि अमेठी का यह प्रशिक्षण शिविर बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। प्रशिक्षक प्रोफेसर यशपाल, डॉ रविन्द्र कुमार यादव,श्री सचिन नायक,प्रज्ञा फिलिप,सर्वेश सिंह ने अनेक देश और समाज,संविधान और सामाजिक समता पर प्रोजेक्टर और पीपीटी द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया।प्रशासन प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिनेश सिंह व द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।