Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उन्नाव: वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण समारोह का हुआ आयोजन


उन्नाव। उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानी खेड़ा कम्पोजिट (1-8), बिछिया में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विनोद कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिछिया द्वारा वाणी की देवी सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना के पश्चात् बहन का भाई को सन्देश देता एक गीत पढ़ो लिखो तुम ओ मेरे भैय्या, अगर जीना है शान सेष् एवं प्रेरणा गीत ष्सबको आगे आना है, फैला है अंधियारा दिया जलाना है ष् प्रस्तुत किया।जिसकी उपस्थित समूह द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

बाद में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नवीन सत्र रू2025-26 में विद्यालय में सर्वप्रथम प्रवेश लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन स्कूल बैग देकर किया । कक्षा- 8 उत्तीर्ण कर चुके बच्चों का विदाई समारोह किया गया। जिसमें उनको अंकपत्र दिया गया एवं उपहार देकर सम्मानित किया।वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया ।उसके बाद कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । वर्ष भर की सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति हेतु प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । ग्राम रता खेड़ा निवासी रामेश्वर पाल को विद्यालय में निशुल्क सेवा हेतु उपहार देकर सम्मानित किया गया। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में अभिभावकों को प्रतिदिन अपने पाल्य को विद्यालय भेजने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया । तत्पश्चात् विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना शुक्ला द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों,बच्चों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को सप्रेम भेंट देकर आभार व्यक्त किया गया तथा उपस्थित सभी जनसमूह को जलपान एवं भोजन कराकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |