बीसलपुर: छात्र की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
April 04, 2025
बीसलपुर। सब्जी को सस्ता बेचने को लेकर हुए बिवाद में एक इंटर के छात्र को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा। आरोप है कि छात्र के सिर पर लोहे की राड और बांट से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के गांव भसूड़ा के रहने वाले सुरेश कुमार राठौर की चैराहे पर सब्जी की दुकान है। आरोप है कि मंगलवार शाम को पड़ोस के सब्जी दुकानदार भारत सिंह एवं वीरसिंह उसकी दुकान पर पहुंचे थी और सब्जी को महंगे दामों पर बेचने को कहने लगे।आरोपियों का कहना था कि तुम सब्जी सस्ते दामों में बेच कर मार्केट खराब कर रहे हो। जब पीड़ित ने मना किया तो तीनों मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान पीड़ित का पुत्र अमन अपने पिता को बचाने आया तो आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे की राड और बांट से हमला कर दिया। जिससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में अमन को बीसलपुर सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर अमन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिवार ने अमन को बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छात्र की हत्या करने वाले भारत सिंह व वीर सिंह को जेल भेज दिया।