कन्नौज: अनियंत्रित कर पलटी, पांच घायल
April 21, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। 18 अप्रैल को बहन की शादी होने के बाद आज चैथी चलाने जा रहे परिजनों की कर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कोई अनियंत्रित पलटी जिसमें कर में बैठे लोग हुए घायल।
परिवार के सदस्य चैथी चलाने के लिए कर से जा रहे थे निगम मंडी के पास ट्रक ओवर टेक करने के चक्कर में कार्य नियंत्रित हो गई खंड में जाकर पलटी जिससे कर में बैठे कैफ पुत्री आकिल 13 उम्र मोहल्ला जेरकिला अनस पुत्र अकिल 13 उम्र फैजान पुत्र राशिद 18 उम्र फरीन पत्नी सलींम 20 उम्र
फरान पुत्र राशिद 22 उम्र मोहल्ला जेर किला निवासी जो की भोगावँ चैथी चलाने के लिए जा रहे थे तभी निगम मंडी के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए एंबुलेंस के द्वारा घायलो को सौ सैयां अस्पताल में भर्ती कराया गया ।