कन्नौज: पूर्व राज्य मंत्री ने ऊर्जा मंत्री से सिंचाई के लिए विद्युत सप्लाई बढ़ाने के लिए लिखा पत्र
April 21, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। पूर्व राज्यमंत्री विधायक श्रीमती अर्चना पांडे के जनता दरबार में क्षेत्र के किसानों ने पहुंच कर बिजली आपूर्ति कम आने की शिकायत की जिस पर पूर्व राज्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री के लिए लिखा पत्र।
पूर्व राज्य मंत्री विधायक श्रीमती अर्चना पांडे के आवास पर क्षेत्र के किसानों ने पहुंच कर बिजली की समस्या से अवगत कराया और बताया कि पूर्व में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों को दी जा रही थी अचानक से 2 घंटे कटौती कर जब इस समय मक्का की भराई के लिए बिजली की बड़ी आवश्यकता होने के कारण 2 घंटे की कटौती प्रारंभ कर दी गई जिससे कि भरीई दिक्कतों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है पूर्व राज्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री से दूरभाष से संपर्क कर वार्ता की और सिंचाई के लिए 10 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की मांग की लिखित पत्र लिखकर ऊर्जा मंत्री को भेजा।