सम्भलः नलकूप पर रखे ट्रांसफॉर्मर को चोरों ने बनाया निशाना, टीएफ को पोल से उतारकर किया तेल व सामान चोरी
April 12, 2025
असमोली/सम्भल। थाना नखासा में चोरों ने बिजली के पोल से ट्रांसफार्मर उतारकर उसका तेल व कॉपर चुरा लिया। इससे विद्युतापूर्ति बाधति हो गए और फसलों की सिंचाई का कार्य रूक गया। थाना क्षेत्र के गांव भदरौला के जंगल में विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। लखौरी जलालपुर बिजलीघर से इस टीएफ को सप्लाई मिलती थी। बीती रात अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर को पोल से नीचे उतार लिया और उसका तेल, कॉपर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह होने पर जब गांव भदरौला निवासी हरिराज फसल की देखभाल करने खेत पर गया तब घटना का पता चल सका। हरिराज ने बताया कि उसके खेत में ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। जिससे से छह किसानों को विद्युत आपूर्ति होती है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले भी ग्राम हिसांमपुर निवासी रामसिंह के ट्यूबेल पर रखे ट्रांसफॉर्मर को चोरों ने निशाना बनाकर उसमें से तेल व सामान चोरी कर लिया था। जबकि इसी सप्ताह में ग्राम बहरामपुर बुजुर्ग में चोरों ने ट्रांसफार्मर के तेल व अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र में लगातार ट्रांसफार्मर से तेल व सामान चोरी की घटनाओं से किसानों में भय बना हुआ है। उधर विद्युत विभाग के जे.ई. मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में दो जगह से 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को चोरों ने उतारकर सामान चोरी किया। इस सम्बंध में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।