बाराबंकी: छात्राओं ने थामा सड़क सुरक्षा का जिम्मा जागरूकता के लिए बढ़ाया कदमः जब बेटियां नियमों की पाठशाला बन जाएं, तो समाज खुद सुरक्षित हो उठेगा
April 24, 2025
बाराबंकी। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गुरूवार को एक सराहनीय पहल करते हुए सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया। नन्हें कदमों से चलती इन बेटियों ने जब ष्वाहन को धीमा चलाएं, अपना जीवन बचाएंष् और ष्कितनी भी कम हो दूरी, हेलमेट पहनना है जरूरी जैसे प्रभावशाली नारों के साथ रैली निकाली, तो हर देखने वाला ठहर गया।
विद्यालय के आसपास की सड़कों पर छात्राओं ने आम जनता को सड़क पर चलने के नियमों और दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी। खासतौर पर दो गाइड छात्राओं नंदिनी दुबे और प्रज्ञा कश्यप ने बिना हेलमेट और तीन सवारी लेकर चल रहे बाइक सवारों को रोका और शांति से उन्हें नियमों के महत्व को समझाया।
इस अभियान में गाइड शिक्षिकाएं ज्योति द्विवेदी और वर्षा भी मौजूद रहीं, जिन्होंने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और लोगों से नियमों के पालन की अपील की।
यह आयोजन सिर्फ एक जागरूकता कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह भावनाओं से भरा एक संदेश था हमारी बेटियां अब खुद समाज को सुरक्षित रखने के लिए आगे आ रही हैं। उनका यह साहस और सामाजिक चेतना वास्तव में प्रेरणास्पद है। जब बेटियां नियमों की पाठशाला बन जाएं, तो समाज खुद सुरक्षित हो उठता है।