
प्रयागराज। अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार गाली गलौज के आरोप में और अधिवक्ताओं के बढ़ते दबाव के कारण थाना धूमनगनगंज के सब इंस्पेक्टर आकाश यादव को किया गया सस्पेंड। आपको बता दें कि 20.4.25 को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा जा रहे थे कि किसी अन्य गाड़ी से एक्सीडेंट हो गयास इसके बाद आरोप है की गाड़ी चालक द्वारा अभिषेक मिश्रा अधिवक्ता के साथ गाली गलौज शुरू कर दी गई। अभिषेक मिश्रा के सूचना पर संबंधित थाने से होमगार्ड पीसी, और एक होमगार्ड पहुंचे,, जिनसे अधिवक्ता अभिषेक की नोक झोक इस बात पर बढ़ गई कि जब दोनों होमगार्ड ने थाने चलने के लिए दोनों से कहा। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता ने होमगार्ड पीसी राकेश और होमगार्ड नीरज के साथ थाने में चलने को लेकर बहसी बहसप हुई। संबंधित घटना की जानकारी कई अधिवक्ता साथियों को हुई जो थाने पर पहुंचे वहां पर भी सब इंस्पेक्टर से कही गई जेम रही। मैनपुरी स्टेशन की कार्यप्रणाली का गहनता से निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधकध्प्रयागराज ने कर्मचारियों से मैनपुरी स्टेशन की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी ली एवं उनका हालचाल भी पूछा । मण्डल रेल प्रबंधक ने मैनपुरी स्टेशन के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए स्टेशन अधीक्षक मैनपुरी, श्री एच एस मीणा को 5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की ।