उन्नाव: छह वर्षीय बच्ची की पिकअप से टक्कर में मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
April 22, 2025
उन्नाव। जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलींद-चैधरी खेड़ा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय बच्ची की पिकअप वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी शिवेंद्र वर्मा, क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुपनाथ मिश्रा और कोतवाली प्रभारी एस.एन. त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर शांत किया और मार्ग को खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वाहन चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को कब्जे में लिया है।