उन्नाव: सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच शुरू, एसपी ने किया निरीक्षण
April 22, 2025
उन्नाव। सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच प्रक्रिया जनपद उन्नाव में भी प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही मेडिकल जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
एसपी ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा भी मौजूद रहे।
यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों के लिए हो रही है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है और अब अंतिम चरण के तहत उनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।
.jpg)