प्रयागराजः ईगल आई अकादमी के निशानेबाजों ने बनाई बढ़त
April 06, 2025
प्रयागराज। चैथी प्रयागराज ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी प्रयागराज के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बढ़त बनाए रखी।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी के अनुसार कैंट हाईस्कूल सदर बाजार स्थित अकादमी हॉल में चल रहे मुकाबले में 9 से 65 साल तक निशानेबाज प्रतिभाग कर रहे हैं। दूसरे दिन कई मुकाबले बहुत रोमांचक रहे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी की सोनिया, सार्थक, मृदुल खरे, अवधेश पटेल, दिनकर पाण्डेय, अमन सिंह, शुभ यादव आयुषी वर्मा ने बढ़त बना रखी, वहीं कानपुर के अविरल निगम, श्रेया दीक्षित एवं लखनऊ की अंशिका मंजू, आकांक्षा सचान, आरम्भ द्विवेदी ने भी अपने मुकाबले जीतकर बढ़त बरकरार रखी।