प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पर 2010 में हुए जानलेवा हमले में जान गंवाने वाले सहयोगी एवं कार्यकर्ता राकेश मालवीय के मालवीय नगर स्थित घर जाकर उनकी पत्नी उषा मालवीय को 1.20 लाख रुपए का चेक सौंपा। चेक मिलते ही स्वर्गीय राकेश मालवीय की पत्नी फफक कर भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि यह धनराशि उनके परिवार के जीविकोपार्जन का बहुत बड़ा सहारा है। पूर्व महापौर से मिलकर स्वर्गीय मालवीय की पत्नी उषा मालवीय भावुक हो गईं, और उन्होंने पूर्व महापौर और मंत्री नन्दी का भरे गले से धन्यवाद किया! 2010 में घटित घटना के बाद से मंत्री नन्दी द्वारा राकेश मालवीय के परिवार को आजीवन दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता का संकल्प लिया गया है। अब तक 18 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है।
12 जुलाई 2010 का वह दिन था, जब प्रयागराज सबसे चर्चित घटना की साजिश का गवाह बना था। एक स्कूटी में खतरनाक आरडीएक्स विस्फोटक लगाकर रिमोट बम से हमलवारों ने उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पर उस समय बम से हमला किया था, जब वे अपने घर से निकल कर मनोकामनापूर्ति शिव मंदिर में भगवान शिव को जल चढाने जा रहे थे।
जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल होकर नंदी महीनों तक अस्पताल में जिन्दगी और मौत से लड़ते रहे। कई दिनों तक कोमा में रहने और गहन इलाज के बाद किसी तरह उनकी जान बच पाई, लेकिन इस भयानक हमले में मंत्री नन्दी के सहयोगी व कार्यकर्ता मालवीय नगर निवासी राकेश मालवीय को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। राकेश ही अपने परिवार का सहारा थे। वे अपने पीछे पत्नी और 3 बेटों को छोड़ गए थे। इस दुखद घटना ने असमय परिवार का सहारा छीन लिया था, लेकिन इस दुख की घड़ी में मंत्री नन्दी कार्यकर्ता के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हुए और उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिया और अपना वादा आज तक अनवरत निभाते आ रहे हैं।
मृतक राजेश मालवीय की पत्नी उषा मालवीय ने बताया कि मंत्री नन्दी सात महीने सात दिन बाद जब हॉस्पिटल से लौटे थे, तब एक लाख रुपए दिया था, और जब तक हम जिंदा हैं या आप जिंदा हो तब तक लगातार 5000 रुपए हर महीने देने का वादा किया था। जिसे मंत्री नन्दी ने लगातार पूरा किया। यह मदद हमारे घर खर्च, दवाई-ईलाज, बच्चों की पढाई में काम आई। हमारे और परिवार के लिए यह बहुत मायने रखता है। उन्होंने एक अभिभावक की तरह परिवार को सम्हाला है।
पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्धों को निभाना सदैव हमारी पहली प्राथमिकता रही है। पूरे प्रदेश में ऐसे कई परिवारों को नन्दी सेवा संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा हैं, जिसमें ऐसे अधिकांश लोग हैं जिन्होंने असमय दुर्घटना में अपने परिवार का सहारा खो दिया है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा न सिर्फ प्रयागराज बल्कि कानपुर, झाँसी, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ समेत तमाम जनपदों में ऐसे व्यापारियों या पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवारों को इस तरह की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है, जो वास्तव में मदद के हकदार हैं। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चैक सुमित वैश्य, क्षेत्रीय पार्षद ओमप्रकाश द्विवेदी, मनमोहन मिश्रा, अतुल खन्ना आदि उपस्थित रहे।