आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी-कंगना रनौत
April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई गुस्से में हैं. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स गुस्सा निकाल रहे हैं. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और रिएक्ट किया है. कंगना ने लिखा कि आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाईं. ऐसे डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए.
कंगना रनौत ने दो पोस्ट की है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी.' वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'उन्होंने उन लोगों पर गोलियां चलाईं, जिनके हाथ में कुछ भी नहीं था खुद को बचाने के लिए. इतिहास में हर युद्ध, युद्धक्षेत्र में लड़े गए हैं. जब से इन नपुंसको को हथियार मिले हैं ये आम-मासूम लोगों पर गोली चलाते हैं. इन डरपोकों से कैसे लड़ा जाए, जो युद्धक्षेत्र के बाहर ही लड़ना चाहते हैं.'
एक्टर अनुपम खेर ने भी इस हमले पर रिएक्ट किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. अनुपम खेर बहुत इमोशनल दिखे. उन्होंने कहा- 'पहलगाम में हिंदुओं का नरसंहार किया गया. हिंदुओं को चुनचुनकर मारा गया. मन दुखी है और गुस्से के भरा है. कश्मीरी हिंदुओं के साथ भी होते हुए मैंने देखा है. लोगों से धर्म पूछकर मार देना...इस पर क्या कहूं शब्द ही नहीं हैं.'
वहीं अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा, स्वरा भास्कर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर जैसे स्टार्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. एक्टर सुधांशु पांडे ने बदले की मांग की है. वहीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी कई सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर सारे आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं.