प्रेमिका-बीवी से लेकर मां और बहन तक, इस एक्ट्रेस ने एक ही हीरो के साथ कीं 130 फिल्में
April 23, 2025
भारतीय सिनेमा की बड़ी और चमचमाती दुनिया में कई ऑन स्क्रीन जोड़ियों ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। कई कलाकार तो आज इस दुनिया में हैं भी नहीं, लेकिन अपने अभिनय और फिल्मों के लिए आज भी याद किए जाते हैं। शिवाजी गणेशन और सरोजा देवी, शाहरुख खान और काजोल से लेकर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसी कुछ प्रतिष्ठित जोड़ियां हैं, जिन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया। लेकिन, इनमें से कोई भी साथ काम करने के मामले में एक जोड़ी को पीछे नहीं छोड़ पाया। फिल्मी दुनिया में एक ऐसी जोड़ी थी, जिसने 10-20 फिल्मों में नहीं बल्कि 130 फिल्मों में साथ काम किया।
ये अभिनेत्री हैं शीला, जिन्हें प्यार से 'सेमिन शीला' के नाम से जाना जाता है और अभिनेता प्रेम नजीर। मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रहीं शीला ने प्रेम नजीर के साथ 130 फिल्मों में काम किया और एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। प्रेम नजीर के साथ 130 फिल्मों में स्क्रीन शेयर करने के इस कारनामे ने उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दिलाई। इन फिल्मों में उन्होंने अभिनेता की प्रेमिका, पत्नी से लेकर मां और बहन तक की भूमिकाएं निभाईं।
1962 से 1981 के बीच इस स्टार जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई शानदार फिल्में दीं, जिनमें से 50 से ज्यादा फिल्में बड़ी हिट रहीं। शीला 60-70 के दशक में मलयालम सिनेमा की जाना-माना नाम थीं और सबसे महंगी स्टार हुआ करती थीं। प्रेम नजीर के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। यही वजह थी कि फिल्ममेकर्स भी दोनों को साथ कास्ट करने में खासी दिलचस्पी रखते थे।
शीला का जन्म एक मलयाली परिवार में हुआ और उनका असली नाम सेलीन था। लेकिन, बाद में उन्होंने अपना बदलकर शीला कर लिया। उन्हें एक्टर एमजीआर फिल्मों में लेकर आए थे। उस दौरान शीला 17 साल की थीं। ये एक्टर एमजीआर ही थे, जिन्होंने सेलीन से उनका नाम शीला कर दिया। शीला ने 1962 में तमिल सिनेमा से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म 'पासम' थी, जिसमें एमजी रामचंद्रन लीड रोल में थे और इसी साल मलयालम सिनेमा में भी कदम रखा और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
शीला ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्मों में प्रेम नजीर के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। प्रेम नजीर के साथ उनका प्रोफेशनल रिश्ता मलयालम सिनेमा की एक खासियत बन गया। दोनों को साथ कास्ट करने में फिल्ममेकर्स खूब दिलचस्पी लेते। ऐसे में शीला ने नजीर के साथ 130 फिल्मों में काम किया और कभी उनकी प्रेमिका के रोल में नजर आईं, कभी पत्नी, कभी बहन और यहां तक कि मां का किरदार भी निभाया।
शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ शीला एक डायरेक्टर भी हैं और वह लिखती भी हैं। यही नहीं शीला एक बेहतरीन पेंटर भी हैं। उन्होंने होटल ली-मेरीडियन में अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई थी। इसमें उनकी 93 पेंटिंग्स बिकी थीं। इन पेंटिंग्स की बिक्री से मिले पैसों को उन्होंने चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों को डोनेट कर दिया था। सालों काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया और तमिलनाडु के ऊटाकामुंड में बस गईं।