पहलगाम आतंकी हमले पर आया विराट कोहली का रिएक्शन; गम में डूबीं अनुष्का
April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके रिएक्ट किया है. विराट कोहली ने इस हमले का पूरी तरह से विरोध किया है. इसके साथ ही उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पहलगाम में हुई लोगों की हत्या पर दुख जताया है.
विराट कोहली ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. विराट ने स्टोरी पर लिखा कि 'पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत से मैं दुखी हूं'. इसके साथ ही विराट ने लिखा कि 'पीड़ितों के घरवालों से मेरी गहरी संवेदना है. मैं लोगों के परिवारवालों के लिए शांति और मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं'. विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'इस भयावह हमले के मारे गए लोगों को न्याय मिलना चाहिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. अनुष्का ने इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की. अनुष्का शर्मा ने लिखा कि 'कश्मीर के पहलमाग में हुए इस आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत की खबर से दिल टूट गया है'. अनुष्का ने लिखा कि 'इन लोगों के घरवालों के साथ मेरी गहरी संवेदना है'. अनुष्का शर्मा ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लिखा कि 'ये एक जघन्य अपराध है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता'
पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग इस हमले की निंदा कर रहे हैं. इस हमले में 26 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है.