- जिलाधकिारी से पुरूस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खलि उठी मुस्कान
- श्री बी.डी.इंटर कालिज में धूमधाम से मनाया गया वार्षकिोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह
सम्भल। श्री बी.डी.इंटर कालिज सरायतरीन में वार्षीकोत्सव -2025 एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के साथ ही बच्चों ने सामाजिक बुराईयों को दूर करने एवं स्व्चछ भारत मिशन आदि से जुडे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथ िजिलाधकिारी डा. राजेन्द्र पेंसिया, विशष्टि अतिथ िजिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार एवं समाजसेवी व उघोगपति फूल प्रकाश वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षकि एवं धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। कमल कौशल वार्ष्णेय, निर्दोंष कुमार वार्ष्णेय, त्रिवेद्घी प्रकाश सर्राफ, राकेश वार्ष्णेय ने डीएम डा. राजेन्द्र पेंसिया समेत सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल उडाकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधकिारी डा. राजेन्द्र पेंसिया ने बच्चों को ज्ञानवर्धक टिप्स देते हुए अनुशासन का पाठ पढाया। इसके उपरांत विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम एवं हिन्दी माध्यम वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिलाधकिारी डा. राजेन्द्र पेंसिया, विशष्टि अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार एवं समाजसेवी व उघोगपति फूल प्रकाश वार्ष्णेय के अलावा कालिज समिति के प्रबंधक निर्दोष कुमार वार्ष्णेय, अध्यक्ष देवेन्द्र पाल एड., उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी निवास आर्य व कमल कौशल वार्ष्णेय,त्रिवेद्घी प्रकाश सर्राफ, योगेन्द्र शर्मा, अमित वार्ष्णेय, रामचरन सैनी आदि द्घारा पुरूस्कृत किया गया। मंच का संचालन कु. तान्या वार्ष्णेय एवं नमरा खान ने कयिा। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या नीरू चैधरी एवं संतोष कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य, छात्र-छात्राएं, अभभिावक एवं कालिज स्टाफ उपस्थति रहा।