शुकुलबाजार: जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र मे मचा हडकंप,मौके पर पुलिस
April 10, 2025
अमेठी! जनपद के थाना क्षेत्र शुकुलबाजार से एक बडी खबर आ रही है जहां गांव पूरे बाबू हुज्बर सेवरा में गुरुवार देर शाम बहन के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे मोहम्मद आसिफ उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र सलीम की उसके ही जीजा राजू ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया! जानकारी के मुताबिक आरोपी राजू, निवासी हसनपुर बंधुआ कला सुल्तानपुर, का अपनी पत्नी (मृतक की बहन) से विवाद चल रहा था। लोगो की माने तो राजू ने दूसरी शादी कर रखी थी, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था वही गुरुवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी।वही उसी दौरान बहन की चीखें सुनकर उसका भाई मोहम्मद आसिफ बीच-बचाव करने पहुंचा। विवाद बढ़ने पर आरोपी जीजा ने चाकू से आसिफ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई वैसे ही घटना स्थल पर शुक्ल बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।