लखनऊ: भाई से बातचीत करने से नाराज युवक ने एकतरफा प्यार में युवती को मारी गोली, हालत गंभीर
April 10, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के पारा इलाके में बुधवार देर रात एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने दोस्त के साथ मिलकर युवती को घर में घुसकर गोली मार दी। गोली युवती के पेट में लगी, जिसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। चीख पुकार सुनकर इलाके के लोग एकत्रित हो गए। मौका पाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं पारा के हंसखेड़ा इलाके में रहने वाली युवती प्रियंका यादव (24) से मोहल्ले के रहने वाला सतीश यादव उर्फ डैनी एकतरफा प्यार करता था। सतीश ने कई बार बातचीत की कोशिश की, लेकिन प्रियंका उसको पसंद नहीं करती थी। प्रियंका की सतीश के भाई संदीप से दोस्ती थी। इस बात को लेकर सतीश प्रियंका से रंजिश रखने लगा। बुधवार देर रात सतीश बाइक से अपने दोस्त के साथ प्रियंका के घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर प्रियंका ने गेट खोला, सतीश ने उसे गोली मार दी। गोली प्रियंका के पेट में लगी। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। गोली की आवाज सुनाकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मौका पाकर आरोपी भाग निकले। प्रियंका को गंभीर हालत में उसके भाई व संदीप ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।