लखनऊः योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति फेल: जोन 7 मे रसूखदार दे रहे लखनऊ विकास प्राधिकरण को खुली चुनौती
April 11, 2025
लखनऊ। थाना चैक क्षेत्र अंतर्गत खुनखुन जी रोड पर स्थित राम बाजार मार्केट में द्वितीय तल पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। देर रात्रि तक कार्य कराया जा रहा है। पिलर खड़े करके शटरिंग की जा चुकी है और जल्दी ही स्लेब् डलवाने के फिराक में भवन स्वामी है। सूत्रों के अनुसार दो तीन दिन पूर्व एलडीए अधिकारियों के द्वारा मौके पर जाकर बकायदा निरीक्षण किया गया था जिसके बाद पूरा मामलस ही मैनेज हो गया। बिना नक्शे के हो रहे भवन निर्माण की शिकायत एलडीए एवं मंडल आयुक्त को की है जिसके वाउजूद भी चोरी चोरी चुपके चुपके भवन निर्माण करवाया जा रहा है। ज्ञात हो मार्केट मलिक आनंद अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा कि जो की अवैध है एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के मानक विरुद्ध है। ऐसे ही पता नही कितनी इमारते बिना नक्शे के निर्माण हुई है और जिनपर समय समय पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का चाबुक चला और उन ईमारतो को सीज करने की कार्रवाई की गई। फिलहाल इस मामले मे भवन स्वामी आनंद अग्रवाल और प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत की बू आ रही है जो यह दर्शा रहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (स्क्।) में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। अधिकारी आते हैं, जाते हैं, लेकिन प्राधिकरण की नीतियां कार्रवाई मे बौनी साबित हो रही हैं। जोन 7 में बढ़ती शिकायतों के चलते अभियंता राजीव कुमार को हटाकर एक पीसीएस अधिकारी को पदभार सौंपा गया, लेकिन इस बदलाव से भी कोई फर्क नहीं पड़ा। रसूखदार अब भी प्राधिकरण को खुली चुनौती दे रहे हैं और अवैध निर्माण बेखौफ जारी है।