मुसाफिरखाना: मारफीन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
April 07, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व को थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान कार सं0 यूपी 70 एएक्स 7323 में सवार अभियुक्त महेश गिरी पुत्र श्याम गिरी निवासी पिण्डारा करनाई थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष को लखनऊ सुलतानपुर हाइवे शारदा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । कार के कागज मांगने पर दिखा न सका तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 110 ग्राम मारफीन बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।