अमेठीः गुडवर्कः गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
April 07, 2025
अमेठी। नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत संग्रामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। थाना संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक संदीप राय अपनी पुलिस टीम के साथ रविवार शाम को क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम सरैया, रामगढ़ गांव के पास समय लगभग 5.35 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, पूछताछ और तलाशी में उसकी पहचान दद्दन सिंह निवासी ग्राम रामगढ़, थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो किलो 650 ग्राम गांजा और गांजा बिक्री से प्राप्त 1100 रुपये नकद बरामद किए। एसएचओ संदीप राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।