लखनऊ: बीकेटी में 2 की मौत,गाड़ी के नीचे दबे दो मजदूर, ड्राइवर घायल
April 11, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ सीतापुर हाईवे रोड पर ट्राला खड़े कंटेनर में टक्कर मारी दीं। वहीं पास में खड़े दो मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई और ट्राला ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने शराब पी रखी थीं। आपको बता दें कि शुक्रवार को बीकेटी थाना क्षेत्र के रामपुर बेहडा गांव के पास हादसा हो गया। वहीं मृतकों की पहचान खीरी के नैमिष और माल थाना क्षेत्र के विपिन के रूप में हुई हैं। वहीं कंटेनर में बोरिंग मशीन और पाइप लदे हुए थें, कंटेनर चालक बालक राम दूर खड़ा होने के कारण बाल बाल बच गए। वहीं सूचना मिलते ही बीकेटी थाना पुलिस और फायर कंट्रोल की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर पलटे कंटेनर व ट्राला को सड़क से किनारे करवाया। वहीं मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाहीं कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्यवाही की गई है।