खूनी तांडव: नाइजीरिया में गोलीबारी में 56 की मौत
April 20, 2025
नाइजीरिया के सेंट्र्ल स्टेट बेन्यू में संदिग्ध मवेशी पालकों ने हमला कर दिया. इस हमले में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. स्टेट के गवर्नर ह्यासिंथ आलिया ने शनिवार (19 अप्रैल) को इस संबंध में जानकारी साझा की. यह घटनाक्रम अफ्रीका के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में दोबारा बढ़ रही हिंसक झड़पों को दर्शाता है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गवर्नर ने हमलाग्रस्त इलाके लोगो और उकुम का दौरा किया. इसके दौरान उन्होंने हमले में मरने वालों के आंकड़े को साझा किए. हालांकि, गवर्नर से स्थानीय पुलिस ने मरने वालों की संख्या 17 बताई थी.
एएफपी ने गवर्नर ऑफिस का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि मध्य नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने कुल 56 लोगों की जान ले ली. हालांकि, इस वक्त इससे अधिक जानकारी नहीं दी गई है. इस इलाके में अक्सर जमीन से जुड़े विवाद सामने आते रहे हैं और यह हमला उस क्षेत्र में जारी हिंसा के तहत एक और बड़ी घटना है, जिसमें अब तक 56 लोगों की मौत हो गई.
अफ्रीका के नाइजीरिया के बेन्यू और प्लेटू राज्यों में पिछले कुछ सालों में हिंसक झड़पों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, इस हफ्ते में बेन्य राज्य में हुए दोहरे हमलों में अब तक 56 लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “गवर्नर कार्यालय ने शनिवार (19 अप्रैल) को जारी मरने वालों के आंकड़े में ताजा जानकारी दी है. इस घटना के बाद प्रभावित इलाके में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ऐसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ने की संभावना है.”
पुलिस के प्रवक्ता अनेने स्वुएसे कैथरीन ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को एक बयान में कहा, "एक बड़ी संख्या में संदिग्ध मिलिशिया ने रातोंरात बेन्यू राज्य के एक इलाके में हमला किया." उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की, लेकिन हमलावरों ने भागते समय अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें उकुम इलाके में पांच किसानों की जान चली गई.
पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने उकुम के बाद दूसरा हमला करीब 70 किलोमीटर दूर लोगो के इलाके में किया. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “लोगो इलाके में पुलिस के पहुंचने से पहले 12 लोगों की जान ले ली.”