युद्धविराम का ऐलान: तीन दिनों के लिए रूस-यूक्रेन जंग पर लगा ब्रेक
April 20, 2025
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को एक बड़ा ऐलान किया. बीते तीन साल में पहली बार रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर का ऐलान हुआ है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर के मौके पर युद्ध विराम की घोषणा की.
क्रेमलिन में एक बैठक के दौरान पुतिन (सुप्रीम कमांडर-इन-चीफ) ने रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव द्वारा संपर्क रेखा पर स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट सुनी और घोषणा करते हुए कहा कि रूसी पक्ष (19 अप्रैल) 06:00 बजे (मॉस्को समय) से 21 अप्रैल, 00:00 बजे एमएसके तक सभी सैन्य कार्रवाई रोक रहा है.
व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर को देखते हुए मानवीय आधार पर सीज फायर का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम ये आशा करते हैं कि यूक्रेन की तरफ से भी ऐसा ही किया जाएगा. साथ ही कहा कि हमने सैनिकों को किसी भी संभावित खतरे को लेकर आगाह किया है, अगर दुश्मन की तरफ से युद्ध विराम के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो हमारे सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को जेलेंस्की को लेकर नरमी दिखाते हुए कहा था कि वो रूसी हमले के लिए उनको जिम्मेदार नहीं मानते, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने को लेकर ट्रंप ने सभी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. व्हाइट हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए ट्रंप ने कहा था कि मैं युद्ध के लिए उनको (जेलेंस्की) को जिम्मेदार नहीं मान रहा हूं, लेकिन मैं ये भी नहीं कहूंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मैं उनका प्रशंसक नहीं हूं. इससे पहले ट्रंप ने युद्ध के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था और जेलेंस्की को लाखों मौतों का जिम्मेदार बताया था.
ट्रंप की तरफ से रूस के साथ शांति प्रस्ताव को लेकर बीते दिनों जेलेंस्की ने कहा था कि जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को एक बार यूक्रेन आना चाहिए और यहां के चर्च, अस्पताल, युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों से मिलना चाहिए. उन्हें जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए.