Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ट्रंप इधर कर रहे थे टैरिफ का ऐलान उधर 31 साल के भारतीय को अमेरिका में हो गई 420 महीने की जेल


अमेरिका की एक संघीय अदालत ने 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को कई बच्चों के यौन शोषण का दोषी ठहराते हुए उसे 35 साल की सजा सुनाई है. भारतीय नागरिक पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया ऐप पर अपनी पहचान किशोर के तौर पर दिखाता था. वो कम उम्र के लड़के और लड़कियों से दोस्ती करता था. इसके बाद उनका विश्वास जीत लेता था.

भारतीय मूल के व्यक्ति पर आरोप है कि ये उन्हें बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी और तस्वीरें आदि देने को कहता था और जब ये लोग उसकी बात नहीं मानते थे तो वह उन्हें धमकाता था. अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला को तीन बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री रखने के जुर्म में 420 माह जेल की सजा सुनाई गई है. वह इमिग्रेंट वीजा पर ओक्लाहोमा के एडमंड में रह रहा था.

पिछले सप्ताह दिए गए आदेश में अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि सजा पूरी होने के बाद भी वह आजीवन निगरानी में रहेगा. गुडविन ने कहा कि कुररेमुला ने पीड़ितों और उनके परिवार को ऐसा घाव दिया है, जो जीवन भर नहीं भरेगा.मामले की सुनवाई के दौरान कुररेमुला ने कबूल किया कि उसने एक नाबालिग को धमकी दी कि वह उसके घर जाएगा और उसके माता-पिता को उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाएगा. उसने एक अन्य नाबालिग को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी थी.

पिछले साल अप्रैल में कुर्रेमुला पर बच्चों के यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोप लगाया गया था. एक आपराधिक शिकायत के समर्थन में दायर हलफनामे के अनुसार अक्टूबर 2023 में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने एक सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप पर एक ऐसे खाते की जांच शुरू की, जिसमें एक यूजर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था. अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए इंटरनेट प्रोटोकॉल पते से संघीय अधिकारियों को कुर्रेमुला तक पहुंचने में मदद मिली. कुर्रेमुला ने सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप के ज़रिए कम से कम 19 नाबालिगों का यौन शोषण किया था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |