Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ओडीआई वर्ल्ड कप: भारत ने 2011 में आज ही के दिन रचा था इतिहास


एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आज ही के दिन 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था. 275 रनों का पीछा करते हुए जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर सस्ते में आउट हो गए थे तब गौतम गंभीर और विराट कोहली ने पारी को संभाला था. इसके बाद एमएस धोनी 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक ले गए. फिर वो धोनी का विनिंग सिक्स तो आइकोनिक बन गया.

कुमार संगाकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. महेला जयवर्धने के शतक (103) से टीम 274 का स्कोर बना पाई थी. जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए वीरेंद्र सहवाग लसिथ मलिंगा द्वारा डाली गई पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए.

7वें ओवर की पहली गेंद पर मलिंगा ने सचिन तेंदुलकर (18) को भी सस्ते में आउट कर दिया था. 31 पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद टीम इंडिया और फैंस की सांसे अटक गई थी. लेकिन गौतम गंभीर ने पहले विराट कोहली (35) के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने एमएस धोनी के साथ 109 रनों की साझेदारी की. जब गंभीर आउट हुए तब भारत अच्छी स्थिति में आ गया था. गंभीर ने 122 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी.

एमएस धोनी ने गंभीर के साथ साझेदारी के बाद युवराज सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन बनाए थे, उन्होंने नुवन कुलसेकरा की गेंद पर विनिंग सिक्सर लगाया था. 28 साल बाद भारत ने दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता लिया था. इस रात भारत में दिवाली मनाई गई थी, पूरे देश की सड़कों पर लोग जीत का जश्न मना रहे थे. फाइनल जीतने के बाद भारतीय दिग्गज अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए थे. वह मैदान पर ही रोने लगे थे. सचिन, गंभीर, हरभजन, धोनी, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों की आंखे ख़ुशी में नम थी.

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की प्लेइंग 11

वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, श्रीसंथ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |