लखनऊ: पॉलिटेक्निक से किसान पथ तक बनेगी एलिवेटेड रोड,एलडीए दो फेज में करायेंगा कार्य
April 11, 2025
लखनऊ। लखनऊ में हाईकोर्ट के सामने अब एलिवेटेड रोड बनाई जायेगी, यह रोड पॉलिटेक्निक से किसान पथ तक बनेंगी। वहीं इससे जाम से निजात मिलेगी और राहगीरों का समय और ईंधन बचेगा,वायु और ध्वनि प्रदूषण कम होगा। काम दो फेज में किया जायेगा, एलडीए इस नई योजना पर काम कर रहा है। हाईकोर्ट में हर दिन हजारों वकील और वादी आते हैं, इससे हाईकोर्ट चैराहे के पास सुबह-शाम भीषण जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद समस्या बनी रहती है। जाम के कारण न्यायिक कार्यों पर भी बुरा असर पड़ता है।एलडीए अब इस पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक पैटर्न को समझने के लिए सर्वे कराने जा रहा है। इसके अलावा डिमांड सर्वे भी कराया जायेगा, ताकि ये समझा जा सके कि एलिवेटेड रोड की यहां कितनी जरूरत है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।एलिवेटेड रोड बनने से हाईकोर्ट के सामने सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो हाईकोर्ट या उसके आसपास के इलाकों में आते-जाते हैं। इसके अलावा यह रोड आसपास की कॉलोनियों को भी सीधे जोड़ेगी।एलडीए की ओर से बनाई गई नई योजना के अनुसार, पॉलिटेक्निक से कामता चैराहा होते हुए किसान पथ तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। यह रोड न सिर्फ ट्रैफिक दबाव को कम करेगी, बल्कि राजधानी के पूर्वी छोर को सीधी और तेज कनेक्टिविटी देगी। खासतौर पर गोमतीनगर विस्तार, चिनहट और आसपास के क्षेत्रों के लोग इससे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। वहीं एलिवेटेड रोड से हाईकोर्ट आने-जाने वालों को राहत मिलेगी,इससे पहले प्रस्तावित योजना में एलिवेटेड रोड को सिर्फ कामता चैराहा तक ही बनाया जाना था,लेकिन शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब इस योजना को आगे बढ़ाया गया है। एलिवेटेड रोड के निर्माण से पहले एलडीए की तरफ से सर्वे का काम इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा। सर्वे में सड़क की चैड़ाई, आवश्यक भूमि, ट्रैफिक पैटर्न और तकनीकी जरूरतों का आकलन किया जायेगा। इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जायेगी।