अमेठीः पोषण पखवाड़ा 2025 का किया गया शुभारंभ
April 08, 2025
अमेठी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज जनपद अमेठी में पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया गया, जो 8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा। भारत सरकार द्वारा पोषण पखवाड़ा के सजीव प्रसारण को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों पर देखा गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए शुभारंभ किया गया एवं आंगनबाड़ी केंद्रों से रैली को हरी झंडी दिखाते हुए बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया।