अमेठीः शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर जलकर राख
April 08, 2025
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावलपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ददन खान के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। ददन खान ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि घर का सारा सामान, जिसमें गेहूं, दाल, चावल, कपड़े और अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल थीं, जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर गांव के लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम आशीष सिंह ने मौके पर लेखपाल को भेजा, जिन्होंने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है। एसडीएम ने कहा कि रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।