अमेठीः सम्मानित की गई नारी शक्ति महिला प्रधान
April 08, 2025
तिलोई/अमेठी। मंगलवार को तिलोई ब्लॉक की महिला प्रधान, अंकिता सिंह, ताज बानो, अवध यूनिवर्सिटी स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम अयोध्या में श्रीमती अर्पणा यादव के द्वारा ग्राम पंचायत भेलाईकला की ग्राम प्रधान ताज बानों व ग्राम पंचायत रमई की प्रधान श्रीमती अंकिता सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए अयोध्या में सम्मानित किया गया जो तिलोई क्षेत्र के लिए गर्व हर्ष का विषय है । इस खुशी के मौके पर प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर,बबलू सिंह ने कहा कि हम राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के आभारी हैं की उनके शासन काल में उनके नेतृत्व में हमारे ग्राम सभा में भरपूर कार्य हो रहे हैं वहीं भेलाई कला प्रधान अशरफ ने कहा कि राज्य मंत्री वह ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार मुन्ना सिंह की अगुवाई में हमारी ग्राम सभा स्वच्छ और विकासशील ग्राम सभा बन पाई है जिसकी वजह से आज महिला प्रधानों को सम्मानित किया गया है।