लखनऊः कार में लगी आग, दमकल की एक गाड़ी ने पाया आग पर काबू
March 07, 2025
लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद ओवर ब्रिज पुल पर शुक्रवार दोपहर एक टाटा इंडिगो कार में अचानक से आग लग गई कार चालक ने समय रहते गाड़ी से कूद अपनी जान बचाई द्य कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी द्य सेक्टर जी एलडीए कॉलोनी निवासी वाहन स्वामी गुरु प्रसाद पुत्र रघुवर के अनुसार वह अपनी कार संख्या यूपी 32 एचएन 2840 से बिजनौर से अपने घर वापस जा रहे थे इसी बीच अचानक से कार से धुंआ निकलना शुरू हुआ और कार में आग लग गई।