लखनऊः सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए हुई बड़ी कार्यवाही
February 24, 2025
लखनऊ। मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त के नेतृत्व में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम ने मिलकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया।टीम ने ग्राम दशौली, तहसील-बक्शी का तालाब, जिला-लखनऊ में एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम के नायब तहसीलदार श्री नीरज कटियार और बक्शी का तालाब तहसील के तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय के नेतृत्व में जमीन से कब्जा हटाया गया। साथ ही, राजस्व निरीक्षक अविनाश तिवारी और नगर निगम के लेखपाल आशुतोष, संदीप कुमार और राजस्व लेखपाल पीयूष सिंह ने भी अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया।इस कार्रवाई में पुलिस बल की मदद से जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। कुछ अवैध कब्जेदारों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन टीम ने शांति से और बिना किसी परेशानी के सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करवा लिया।इस अभियान के तहत ग्राम दशौली की सरकारी जमीन, जिसका खसरा संख्या-272 था और क्षेत्रफल 0.300 हेक्टेयर था, अतिक्रमण से मुक्त कर दी गई। प्रशासन और नगर निगम इस तरह के अभियान लगातार जारी रखेंगे, ताकि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाया जा सके।