लखनऊः महिगवां में चोरों का आतंक, बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों रुपए के तार व आयल तेल निकालकर हुए फरार
February 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों का आतंक व्याप्त हैं। जहां सोमवार की बीती रात चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों रुपए का तार और आयल निकाल कर रफूचक्कर हो गये। वहीं चंद कदमों की दूरी पर स्थित पहाड़पुर पुलिस पिकेट पर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। लखनऊ कमिश्नरेट के महिगवां थाना क्षेत्र के बीकेटी कुम्हरावां मार्ग पर पहाड़पुर गांव में मुख्य मार्ग के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर से चोरों ने लाखों रुपए का कापर का तार और तेल चुरा ले गये। वहीं महिगवां थाना की पुलिस पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकीं। वहीं ग्रामीणों ने इसकी महिगवां थाना में दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटीं है। वहीं बीकेटी के साढामऊ विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पहाड़पुर गांव में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए कीमत का कापर और तेल चुरा ले गए हैं। वहीं पुलिस को अज्ञात चोरों के नाम से लिखित तहरीर दी है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। गौरतलब हो कि घटनास्थल भाजपा के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला का पैतृक गांव है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट तैनात रहती है। वहीं रोज देर शाम को महिगवां थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह पैदल गस्त करते हैं।वहीं रात में पुलिस जीप पर रात में एक पुलिसकर्मी हूटर बजाते हुए घूमता हैं।हीं तो यह चोरी करने की हिम्मत चोरों की न होती।