लखनऊः हाउस टैक्स वृद्धि व भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाने वाले पार्षदों एवं भाजपा नेताओं पर दर्ज एफ. आई. आर के खिलाफ नगर निगम में विरोध तेज
February 24, 2025
लखनऊ। ऐशबाग वार्ड में अवैध रूप से बढ़ाए गए हाउस टैक्स और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पार्षदों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर दर्ज एफ.आई.आर. के खिलाफ आज नगर निगम में विरोध तेज हो गया। इसे लेकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्षदों ने महापौर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।महापौर आवास पर हुई इस बैठक में कई पार्षदों ने कर विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि कर निरीक्षक द्वारा मनमाने तरीके से हाउस टैक्स में वृद्धि की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। पार्षदों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान कुछ पीड़ित पार्षदों ने भी कर निरीक्षक की भ्रष्टाचारपूर्ण नीतियों को उजागर करते हुए कहा कि टैक्स बढ़ोतरी का कोई आधार नहीं है और इससे जनता को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने महापौर से मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।महापौर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही की जाएगी और मामले की जांच के निर्देश दिए जाएंगे। इस अवसर पर कई भाजपा नेता, पार्षद एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।