लखनऊः इटौंजा में निगोड़ेनाथ मंदिर से निकली शिव बारात, वीरेश्वर महादेव मंदिर पर किया जलपान
February 26, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के सैरपुर मड़ियांव बीकेटी इटौंजा महोना क्षेत्र में शिव मंदिरों पर रामायण पाठ,ओम नमः शिवाय का जाप, हवन पूजन महाशिवरात्रि पर्व पर चारों तरफ दिखाई दिया। बता दें कि इटौंजा नगर के निगोड़े नाथ शिव बारात निकल गई, शिव बारात में हजारों की संख्या में इटौंजा नगरवासी शिव भक्त बारात में शामिल हुए। वहीं निगोड़े नाथ शिव मंदिर से चलकर शिव बारात अशोक रोड होते हुए वीरेश्वर महादेव मंदिर पर किया विश्राम और जलपान किया। वहीं एसडीएम बीकेटी सतीश चन्द्र पार्टी व एसीपी बीकेटी ऋषभ ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा लिया। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला शिव बारात में शामिल हुए शिव भक्तों से मुलाकात कर जमकर लगाये शिव बम बम भोलेनाथ के जयकारे, विधायक बोले चारों तरफ आज क्षेत्र में शिव भोलेनाथ की धूम है और जगह-जगह लोग शिव की पूजा आराधना कर रहे हैं। वहीं एसडीएम बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने वीरेश्वर महादेव शिव मंदिर में शिव के किए दर्शन की पूजा-अर्चना प्रसाद पाया। कोई एसडीएम ने वीरेश्वर महादेव मंदिर से पैदल चलकर शिव बारात में मार्केट तक शामिल हुए जहां उनके साथ एसीपी बीकेटी मौजूद रहें। शिव बारात में ऊंट के पीछे ढोल नगाड़े बजाते हुए लोगों का हूजूम दिखाई दिया।इस दौरान शिव बारात में विधायक योगेश शुक्ला,इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश अवस्थी कमल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा, पूर्व सभासद सुधाकर अवस्थी,आलोक पांडेय, जेपी शुक्ला, दीपक त्रिवेदी छोटू प्रधान, मुकेश पांडेय, निशांत पांडेय,अनुराग अवस्थी, प्रिन्स द्विवेदी गोलू अन्य सैंकड़ों लोग मौजूद रहें।