लखनऊः वीरेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया विशाल भंडारा, हजारों लोगों हुए शामिल
February 26, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के इटौंजा नगर में वीरेश्वर महादेव मंदिर पर हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां शिव बारात रुककर जलपान करती है, उसके बाद आगे प्रस्थान करती है। वहीं बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर समाजसेवी चमन पांडेय द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया। इस दौरान चमन पांडेय ने बताया कि हम हर साल भंडारे का आयोजन इसी तरह किया जाता है, शिव की कृपा से हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। इटौंजा नगर पंचायत चेयरमैंन प्रत्याशी जया पांडेय ने एसडीएम बीकेटी को प्रसाद दिया। इस दौरान बीकेटी एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने वीरेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना की और कहा कि यह हमारा सौभाग्य हैं। वहीं इटौंजा नगर व क्षेत्रवासी अन्य लोगों विशाल भंडारे में शामिल होते हैं और कार्यक्रम संपन्न हुआ ।